देवबंद: देवबंद-बंहेडा मार्ग स्थित बाइक सवार दो भाई किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सोमवार सुबह बंहेडा निवासी इस्लाम का पुत्र जीशान (19) अपने भाई अहसान (22) के साथ बाइक से सहारनपुर जा रहा था। अभी वह गांव से बाहर ही निकले थे कि पीछे से आए किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मारदी। जिससे दोनो भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर उन्हें देवबंद स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर ले गए। पुलिस के मुताबिक घायल के परिजनों ने अभी तक किसी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर नहीं दी है।
समीर चौधरी।
0 Comments