देवबंद: कोतवाली देवबंद के गांव सांपला बककाल से सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में से गायब हुए मदरसा छात्र का शव सरसों के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई, बच्चा का गला रेत कर बेरहमी से हत्या की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों के आरोप है कि बालक के साथ अप्राकृतिक कुकर्म कर बड़ी ही दरिंदगी से उस की हत्या की गई है। घटना को लेकर गांव में कई तरह चर्चाएं हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके के सांपला बककाल गांव निवासी नफीस अहमद का 13 वर्षीय पुत्र ज़कवान गांव के ही मदरसे में पढ़ता था, बताया जाता है कि सोमवार की शाम मदरसे की छुट्टी होने के बाद जकवान अपने घर जा रहा था, इसी दौरान वह रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। घरवालों ने उसे रात भर तलाश किया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं लगा।
मंगलवार की सुबह गांव के ही पास सरसों के खेत में बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि बालक के साथ पहले दरिंदगी की गई उसके बाद दरांती से गला रेत कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, एसपी देहात सूरज राय, सीओ रामकरण सिंह और इंस्पेक्टर एच एन सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बालक का गला रेत कर हत्या की गई है। इस मामले की सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जल्दी ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
समीर चौधरी।
0 Comments