गाली गलौज को लेकर मारपीट, एक युवक घायल।

देवबंद: मोहल्ला किला पर गाली गलौज को लेकर युवकों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। 

मोहल्ला किला निवासी नासिर सोमवार की शाम मोहल्ले में स्थित दुकान से सामान लेने गया था। जब वह सामान लेकर वापस लौट रहा था, तो रास्ते में खड़े पडोसी युवक ने उसे रोक लिया तथा अकारण उसके साथ गाली गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो युवक ने मारपीट शुरु कर दी। जिसमें नासिर घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे छुड़ाया। बाद में घायल को परिजन निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस का कहना है तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश