देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव सांपला बक्काल में 13 वर्षीय मदरसा छात्र की गर्दन रेतकर की गई निर्मम हत्या से पूरे गांव का माहौल गमगीन है, वहीं पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। सहारनपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर सांसद हाजी फजलुर्रहमान के बेटे मोहम्मद अरसलान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उन्हें दिलासा दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए अधिकारियों से वार्ता की।
बता दें कि सोमवार की शाम लापता हुए मदरसा छात्र का मंगलवार की सुबह गांव के ही निकट एक सरसों के खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मौके पर एसएसपी समेत आला अधिकारी पहुंचे और हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित करते हुए पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां पहुंचे बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के बेटे मोहम्मद अर्सलान ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया और अधिकारियों से बात करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और घटना का अनावरण करने की मांग की।
इस दौरान आकिल फारूक एडवोकेट, अरशी हसन, अली अहमद, कामिल, सुलेमान आदि उपस्थित थे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments