देवबंद: खेत की मेड़ पर पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दम्पति समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर सांपला निवासी बिरमेश के मुताबिक सोमवार की शाम वह अपने खेत में पॉपुलर के पेड़ लगा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान वहां पहुंचे गांव के ही सतीश और उसकी पत्नी राजकली ने पेड़ लगाने का विरोध करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें सतीश, राजकली और बिरमेश घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया। उपचार के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचे एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनका शांति भंग में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि बिरमेश और सतीश को शांतिभंग की धाराओं में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।
समीर चौधरी।
0 Comments