एसडीएम संजीव कुमार ने किया गौशाला का निरीक्षण, देवबंद क्षेत्र में जल्द बनेगी एक और गोशाला, निराश्रित गोवंश को मिलेगा सुरक्षित आसरा।

देवबंद: निराश्रित गोवंश को गोशालाओं में सुरक्षित करने के सम्बंध में आए सरकारी आदेश को अमली जामा पहनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को एसडीएम संजीव कुमार ने गांव सरसीना (नागल) स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।

एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान में सरसीना गौशाला में 90 गोवंश है जबकि गौशाला की क्षमता 65 गोवंश की है। बताया कि गौशाला संचालक को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। एसडीएम ने बताया कि नगरपालिका जल्द ही एक नई गौशाला बनाने जा रही है। जिसके लिए भायला व देवबंद के आसपास के क्षेत्र में जगह चिन्हित की जा रही है। इस गौशाला की क्षमता 100 गोवंश की होगी। 31 मार्च तक निराश्रित गोवंश को गोशालाओं में सुरक्षित कर दिया जाएगा। 
एसडीएम ने बताया कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और लेखपालों की संयुक्त टीम बना दी गई है। इस टीम का काम गोवंश की निगरानी करना होगा। टीम गांव के प्रत्येक घर में जाकर गोवंश का रिकार्ड एकत्र करेगी। बाद में उसकी मोनिटिरिंग भी की जाएगी। कहा कि गोवंश को जंगल में छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश