फर्जी तरीके से भोले भाले लोगों को चूना लगाने वाले दो शातिर गिरफ्तार, फर्जी बैनामा व फर्जी विक्रेता तैयार कर करते थे प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) जमीन के मालिक का नाम फर्जी तरीके से बदलकर भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोप है कि दोनों युवक फर्जीवाड़ा करके प्रॉपर्टी के नाम पर लोगों से पैसे ठग लिया करते थे. इनके पास से फर्जी मोहर और फर्जी बेनामे भी बरामद किए गए हैं।
सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मंडी में इसी माह दो मुकदमे दर्ज किए गए थे जिनमें आरोप लगाया गया था कि फर्जीवाड़ा करके किसी की जमीन के मालिक का नाम बदलकर किसी और को दर्शाते हुए प्रॉपर्टी बेचकर चूना लगाया जा रहा है. पुलिस तभी से इनकी तलाश में जुट गई थी।
 पुलिस ने आसिफ और जीशान को इस मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और किसी और की जमीन दिखाकर फर्जी तरीके से बैनामा करके पैसे कमा रहे थे।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसमें कौन-कौन इनके साथ शामिल था इसका पता भी लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

देश