समाजसेवी आफताब लाला ने पीपलतला वाली मस्जिद में लगवाया कैमरा, मस्जिद के इमाम समेत इंतज़ामिया कमेटी ने जताया आभार।

रामपुर मनिहारान: (शिब्ली रामपुरी) समाजवादी पार्टी के नेता और समाजसेवी आफताब लाला का धार्मिक स्थलों में कैमरे लगवाने का सिलसिला जारी है. कस्बे के मोहल्ला पीपलतला में स्थित मस्जिद में उन्होंने कैमरे लगवाए जिस पर मस्जिद के इमाम समेत कमेटी के लोगों ने आफताब लाला का आभार जताया
इस मौके पर समाजसेवी आफताब लाला ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और काफी समय से कस्बे की जनता के प्यार और दुआओं की बदौलत वह धार्मिक स्थलों में कैमरे लगवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि वह जनता की भलाई के लिए कुछ अच्छे कार्य करें और इसी जज्बे के साथ वह यह सब सामाजिक कार्य कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे।
इस मौके पर मस्जिद के इमाम मुफ्ती रय्यान नदवी ने कहा कि कोई भी नेक काम हो अगर वह सच्चे दिल से और बगैर किसी स्वार्थ के किया जाता है तो इंसान को उसका बदला परवरदिगार जरूर देता है. उन्होंने मौजूदा दौर में कैमरे की अहमियत को बताते हुए कहा कि आज के वक्त में टेक्नोलॉजी ने बड़ी तरक्की कर ली है और इसका सही इस्तेमाल करने से काफी फायदे हैं. सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने कैमरे को काफी महत्वपूर्ण बताया।
मुंशी नदीम.क़ारी बाबर कासमी. इज़हार अहमद.समेत वहां मौजूद लोगों ने समाजसेवी आफताब लाला के इस कार्य की प्रशंसा की।

Post a Comment

0 Comments

देश