रामपुर मनिहारान: (शिब्ली रामपुरी) कस्बे के वार्ड 15 से निकाय चुनाव में उतरने की काफी समय से तैयारियों में जुटे फिरोज बहादुर का कहना है कि चुनाव भले ही अभी नहीं हो रहे हैं लेकिन जितना मुझसे हो सकता है मैं लोगों की सेवा कर रहा हूं।
एक बातचीत के दौरान बहादुर अहमद ने कहा कि वह कितना जनता के हित में सोचते हैं और कितने उन्होंने बगैर सभासद होते हुए भी कार्य कराएं हैं यह सभी लोग जानते हैं. फिरोज बहादुर ने कहा कि मेरा मकसद खुद को समाजसेवी घोषित करना नहीं है बल्कि लोगों की समाज सेवा करना है और मैं इसी काम को अब से नहीं बल्कि कई सालों से अंजाम दे रहा हूं और हमेशा में समाज सेवा करता रहूंगा।
यदि वार्ड की जनता ने मुझे सभासद बनने का मौका दिया तो फिर मैं वह विकास कार्य करूंगा कि जिसके बारे में दूर-दूर तक मिसाल दी जाएगी। निकाय चुनाव अब अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही है।
0 Comments