चलती ट्रेन में "जय श्री राम" का नारा न लगाने पर मुस्लिम व्यापारी की बेल्टों से पिटाई, दो आरोपी गिरफ्तार।

मुरादाबाद: चलती ट्रेन में एक मुस्लिम स्क्रैप व्यापारी आसिम हुसैन के साथ बेल्टों से बुरी तरह मारपीट की गई। मुरादाबाद के आसिम का आरोप है कि उनकी दाढ़ी खींची गई एवं उनसे धार्मिक नारे लगाने को कहा गया। इस कड़ाके की ठंड में उन्हे लगातार बेल्ट से पीटा गया। उनका आरोप है कि करीब दस युवकों ने उनके कपड़े उतरवाये और "जय श्री राम के नारे" नही लगाने पर बेल्टों से उसकी पिटाई की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
घटना के शिकार आसिम हुसैन मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र मोहल्ला पीरजादा के रहने वाले हैं। आसिम का स्क्रैप का काम है। आसिम के मुताबिक, गुरुवार रात को वे दिल्ली से पद्मावत एक्सप्रेस में मुरादाबाद के लिए सवार हुए थे। हापुड़ तक तो सब ठीक रहा, लेकिन जैसे ही ट्रेन हापुड़ पहुंची तो वहां से चढ़े लड़कों ने ही पूरा सीन क्रिएट किया।
चलती ट्रेन में जय श्री राम के नारे नही लगाने पर ट्रेन में बैल्ट से पिटाई की गई है। आसिम हुसैन के मुताबिक जब उन्होंने जय श्री राम के नारे नही लगाए तो उनके कपड़े उतारकर पूरे रास्ते बेल्टों से उनकी पिटाई की गई, मुरादाबाद आउटर आने पर किसी व्यक्ति ने आरोपियों को धक्का देकर आसिम हुसैन को नीचे उतारा, पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SP जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार रात पीड़ित ने मुरादाबाद जीआरपी थाने पहुंचकर तहरीर दी है। जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को फिर से गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, SP ने बताया कि जब दोनों आरोपियों सतीश और सूरज से मारपीट करने का कारण पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह (आसिम हुसैन) ट्रेन में अश्लील हरकत कर रहे थे। मना करने पर वह अक्रामक हो गए। इसके बाद विवाद हुआ

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश