स्टेट हाईवे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, दंपती घायल।

देवबंद: सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर तेज गति कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार दंपती घायल हो गया। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बामुश्किल बाहर निकाला और उपचार के लिए प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। 
जनपद मुजफ्फरनगर निवासी मुकेश वर्मा शनिवार को पत्नी पुष्पा वर्मा को साथ लेकर कार द्वारा रिश्तेदारी में सहारनपुर जा रहे थे। जब वह हाईवे पर पड़ने वाले तलहेड़ी बुजुर्ग गांव में पहुंचे तो अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी तरफ जाकर पलट गई। इसमें मुकेश और पुष्पा घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मद्द से कार में फंसे दंपती को बाहार निकाला और उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जिन्हें बाद में छुट्टी दे दी गई। वहीं हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश