देवबंद: जडौदा जट्ट गांव में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश के आवास पर भाजपा के मंडल प्रभारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।
रविवार को लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश के आवास पर पीएम मोदी की मन की बात सुनने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके उपरांत जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ ही निकाय चुनाव पर चर्चा की गई। इसमें जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व सांसद राघव लखन पाल, पूर्व विधायक नरेश सैनी, मांगेराम, संदीप शर्मा, विपिन गर्ग, वैभव अग्रवाल, विशाल गर्ग, विकास त्यागी, अरविंद बंसल, विपिन भारतीय और डीके शर्मा मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments