देवबंद: आगामी 12 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले जमीयत उलेमा ए हिंद के अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रविवार को जमीयत उलेमा तहसील देवबंद इकाई की एक बैठक का आयोजन ईदगाह रोड स्थित शेखुल हिंद हॉल में किया गया। जिसमें जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी और मौलाना अहमद अब्दुल्ला मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान राजस्थान में हुए नेशनल लेवल के स्काउट गाइड कार्यक्रम में मेडल जीतने वाले जमीयत यूथ क्लब के बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
बैठक में जमीयत के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले जमीयत के 34वें इजलास की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मिल्लत के सामने बहोत से मसाइल मूंह उठाए खड़े हैं। जिनका होशमंदी से हल निकालना जरूरी है। इसी सिलसिले में जमीयत बड़ा इजलास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश और कौम को जब भी जरूरत हुई जमीअत हमेशा आगे आई और हक व न्याय की आवाज बुलंद की है।
उन्होंने सभी से इजलास में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 10, 11 और 12 फरवरी को होने वाले तीन दिवसीय इजलास की आमसभा 12, फरवरी 2023 को सुबह 9:00 बजे से रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित होगी।
जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला महासचिव सैयद जहीन अहमद ने बताया कि रामलीला मैदान में 12 फरवरी को होने वाले इजलास में देवबंद तहसील से 50 बसें रवाना होगी, उन्होंने बताया कि इजलास में देवबंद नगर और देहात से हजारों लोगों के शामिल। उन्होंने सभी से इजलास में शामिल होने का आह्वान किया।
इस दौरान राजस्थान में हुए नेशनल लेवल के स्काउट गाइड कार्यक्रम में मेडल जीतकर लाने वाले जमीयत यूथ क्लब के जनपद सहारनपुर के पांच बच्चों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयत उलेमा के जिलाध्यक्ष मौलाना जहूर अहमद कासमी व संचालन मौलाना इब्राहीम कासमी ने किया। इस दौरान मौलाना अब्दुल मन्नान, चौधरी सादिक, राव जावेद अहमद, कारी नौशाद, मौलाना कासिम, कारी अय्यूब और अब्दुल हसीब पप्पू आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments