बाइक सवार दो युवकों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा के पिता को पीटा।

देवबंद: छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर एक छात्रा के पिता के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित व्यक्ति ने दो युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आरोपी घर से फरार बताए गए हैं। 

नगर की दो छात्राएं मंगलौर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में पढ़ती हैं। शनिवार को शाम के समय छुट्टी होने पर वह घर वापस लौट रही थीं। जब वह सांपला मार्ग पर पहुंची तो सामने से आए दो बाइक सवार युवक उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। छात्राओं ने युवकों को ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान एक छात्रा का पिता वहां गुजर रहा था। जब युवकों को हरकत करते देखा तो उसने इसका विरोध किया। जिस पर युवकों ने मारपीट शुरु कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। मामले में निरीक्षक (द्वितीय) सिराजुद्दीन ने बताया कि पीडित व्यक्ति का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर युवकों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई। लेकिन वह फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश