ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गंगोह इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

गंगोह: कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन स्कूल के सभागार में शपथ एवं सम्मान समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी राजा प्रणव सिंह लंधौरा-हेवी वेट चैम्पियन पूर्व विधायक एवं मंत्री उत्तराखंड उप जिला अधिकारी नकुड राम्या आर शामिल हुए।
कार्यक्रम में बोलते हुए उत्तराखंड से पहुंचे प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि सभी पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए एवं पीत पत्रकारिता से बचना चाहिए उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से पत्रकारों का सम्मान करता हूं उन्होंने पत्रकारों द्वारा गंगोह आगमन पर कहा कि जो मुझे इतनी दूर से बुलाकर सम्मान दिया है मैं उसका हमेशा आभारी रहूंगा प्रणव सिंह ने कहा कि अगर पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करेगा तो उनका कभी भी उत्पीड़न नहीं हो सकता जब भी कोई पत्रकार अपनी लेखनी एवं अपनी खबरों को एक पक्षीय दिखाएगा या लिखेगा तो तभी उसका उत्पीड़न होना स्वभाविक है उन्होंने कहा कि आप चौथा स्तंभ है आप अपनी कलम की गरिमा को रखते हुए पत्रकारिता करें उन्होंने एक बार फिर पत्रकारों को बधाई देते हुए सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी राजा प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने बयान को शेरो शायरी से शुरू किया और शेरो शायरी पर ही खत्म किया।
सांसद प्रदीप चौधरी ने सभा में बोलते हुए कहा कि पत्रकारों के सम्मान के लिए हमारा हमेशा सहयोग रहेगा पत्रकार दुनिया का वो आईना है जो सबको सच्चाई से रूबरू कराता है साथ ही उन्होंने कहा कि सहारनपुर में बरसों से पत्रकारों द्वारा एक प्रेस क्लब भवन की मांग चली आ रही है जिसके लिए हमने प्रयास किया और जो कमियां है उसको जल्द ही पूरा किया जायेगा।
उपजिलाधिकारी राम्या आर, ने कहा कि मुझे पत्रकारों के बीच आना बहुत अच्छा लगा और में आशा करती हुँ की आप अपनी खबरों को निष्पक्ष रखेंगे तो शासन प्रशासन का भी आपको पूरा सहयोग रहेगा ताकि फरियादी को सही इंसाफ मिल सके। जीपीए प्रशासनिक महामंत्री नवाज़िश खान ने कहा कि सभी पत्रकार बंधु अपनी लेखनी पर ध्यान देकर निष्पक्ष पत्रकारिता करें।
गंगोह कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने कहा कि पत्रकार और पुलिस का तो चोली और दामन का साथ रहता है कोई भी अपिर्य घटना हो तो सबसे पहले पत्रकार पहुंचते हैं बाद में पुलिस को सूचना मिलती है हमारे साथ गंगोह के सभी पत्रकारों का अच्छा तालमेल है। इसी कड़ी जीपीए के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि हमने एक जुट होकर ज़िले के सभी पत्रकारों के हक लिए आवाज़ उठाई है किसी पत्रकार का नाज़ायज़ उत्पीड़न न होने दिया और न होने देंगे हमारा संगठन पूरी मज़बूती के साथ प्रदेश स्तर लेकर ब्लॉक स्तर तक पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का काम करता है उन्होंने सभी पत्रकारों को संगठन के आई कार्ड सौंपकर निष्पक्ष पत्रकारिता करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर गंगोह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी दिनेश, युवा नेता हमजा मसूद, सीएचसी प्रभारी रोहित वालिया, रोबिन सिंह, संजय कमहेड़ा, दानिश सभासद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रज़ा अब्बास, किसान यूनियन नेता ब्रजपाल, देशपाल सिंह, वसीम सभासद ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
जीपीए गंगोह ब्लॉक अध्यक्ष अफ़ज़ाल खान ने प्रोग्राम में सभी आनेवाले अतिथियों को सम्मान पत्र देकर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। अध्यक्षता मास्टर सलाउद्दीन ने की और संचालन इसराईल चौधरी, वासिल खान अलिफ ने किया।

इस मौके पर डॉ सुशील मोघा, अरविंद सिंह काका, मास्टर सलाउद्दीन, दिलशाद राणा, दानिश खान, नोशाद चौधरी, नीरज चौधरी, अमरीश पंड़ित, खलील अहमद, भूपेंद्र राणा, शादाब मलिक, शराफत मिर्ज़ा, सिकन्दर अली, अमिताभ गर्ग, संजय शर्मा, नीटू भारद्वाज, तरुण पाराशर, संदीप कश्यप, नोशाद अली, वीरेंद्र चौधरी, मुस्तकीम चौधरी, अज़हर मियां, इंतज़ार शाह, मनोज शर्मा, ज़ीशान खान, अरविंद चौहान, ब्रजपाल सैनी, रोहित राणा, अरविंद कुमार, आज़ाद खान, ब्रज मोहन, अय्यूब खान आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश