पूर्व सभासद सिकंदर अली को मुजफ्फरनगर थाना प्रभारी बता कर फोन पर दी गई धमकी, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार।

देवबंद: सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सभासद सिकंदर अली ग़ौर को फोन पर ईलाज करने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को कोतवाली में दी गई तहरीर में सिकंदर अली ग़ौर ने बताया है कि 22 जनवरी की रात प्रार्थी अपने घर पर सो रहा था तो प्रार्थी के मोबाइल फ़ोन पर 9531623189 और 8544538233 से किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई जिसको प्रार्थी ने रिसीव किया तो बताया गया कि वह मुजफ्फरनगर नगर से थाना प्रभारी बोल रहा है, तुम आज कल बहुत बड़े नेता बन कर घूम रहे हो तुमने राणा चौक पर हमारे सिपाही को धमकाया है। 
जबकि प्रार्थी को राणा चौक पर गए सालों बीत गए हैं, प्रार्थी को कहा गया कि राजनीतिक छोड़ कर अपने घर बैठ जाओ नहीं तो तुम्हारा इलाज कर दिया जाएगा और कल सुबह देवबंद आ कर ख़बर लेने की धमकी देते हुए फ़ोन काट दिया। 
पूर्व सभासद एवं सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने पूरे घटनाक्रम से थाना प्रभारी को अवगत कराया है। 
थाना प्रभारी ह्रदय नारायण सिंह ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है, कहा कि धमकि देने वाले का जल्दी पर्दाफाश कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश