सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा जो बयान दिया गया राहुल गांधी ने उस बयान से पूरी तरह से ना सिर्फ किनारा किया बल्कि एक तरह से दिग्विजय सिंह को लताड़ भी लगाई है।
राहुल गांधी ने कहा यह उनका निजी बयान है और ऐसा बयान कभी भी नहीं दिया जाना चाहिए हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है और हम सेना की बहादुरी और जज्बे को सलाम करते हैं. हालांकि राहुल गांधी द्वारा दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा किए जाने के बाद दिग्विजय सिंह इस बयान पर सफाई भी देते नजर आए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह से दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा कर उनको लताड़ लगाई है उससे साफ है कि कांग्रेस अब अपने नेताओं की गलत बयानबाजी और बड़बोलेपन पर लगाम कसने की तैयारी में है क्योंकि कांग्रेस के नेताओं के बयानों की वजह से अक्सर पार्टी को काफी नुकसान समय-समय पर उठाना पड़ता रहा है. कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद कोई किताब लिख देते हैं तो हंगामा खड़ा होकर इससे पार्टी को नुकसान पहुंचता है और जहां तक दिग्विजय सिंह की बात है तो दिग्विजय सिंह कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं जिसमें कांग्रेस असहज की स्थिति महसूस करने लगती है और इसका सीधा सा नुकसान पार्टी को उठाना पड़ता है।
ऐसे में कि जब राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की कवायद में पूरे जोशो खरोश से जुटे हुए हैं वह नहीं चाहते कि कोई भी ऐसा बयान पार्टी का कोई नेता दे जिसका भाजपा कांग्रेस पर हमलावर होने में फायदा उठा सके. इसलिए राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब गलत बयानबाजी बिल्कुल भी नहीं चलेगी।
0 Comments