सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) गणतंत्र दिवस पूरे जोशो खरोश और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाते हुए जहां ध्वजारोहण किया गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जगह-जगह प्रस्तुत किए गए।
सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहारनपुर में मेयर प्रत्याशी सायमा मसूद ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद उत्तराखंड के प्रभारी नरेश गौतम. पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू.इमरान मसूद आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
रामपुर मनिहारान में नगर पंचायत कार्यालय पर 26 जनवरी पर सेना मेडल से सम्मानित अमित फौजी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अलकेंद्र सिंह. लिपिक देवेन्द्र कुमार ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में रोहित चौहान.विक्रम.मनीष. नफीस सिद्दिकी आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर पीरबनी में स्थित एक मदरसे में गणतंत्र दिवस जोशो खरोश के साथ मनाते हुए ध्वजारोहण किया गया एवं मदरसे के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर काज़ी बासित. हामिद मियां. नसीम आज़ाद. शमशाद अहमद आदि मौजूद रहे।
रामपुर मनिहारान में स्थित सभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए।
0 Comments