74वें गणतंत्र दिवस पर जहान-ए-अदब एकेडमी की ओर से मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का आयोजन।

देवबंद: 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था जहान ए अदब एकेडमी की जानिब से मौहल्ला बेरून कोटला स्थित उर्दू घर पर एकेडमी के चेयरमेन शायर तनवीर अजमल ने झंडा फहराया।
इस अवसर पर आयोजित मुशायरा एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर शमीम देवबंदी ने की, प्रोग्राम का उद्घाटन शमीम किरतपुरी ने फीता काट कर किया, संचालन तनवीर अजमल ने किया। जिसमें शायरों ने देशभक्ति पर शानदार शायरी पेश की।
इस दौरान नसीम अंसारी एडवोकेट, नज़र फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी, जामिया कासमीया के मोहतमिम मौलाना इब्राहिम कासमी, ताहिर हसन शिबली, आमिर उस्मानी, सरवर सबरी, मुजफ्फर अली, अफजाल सबरी, नबील उस्मानी, वजाहत प्रिंस, साकिब जमा, चांद देवबंदी, वसीम अंसारी, बाटू, सय्यद रहमान, नदीम एडवोकेट, उसामा, शोकत अली, अब्दुल्ला शहजाद,अरशद ,साजिद सबरी आदि मौजूद रहे। अंत में शायर तनवीर अजमल देवबंदी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश