जब तक चुनाव बैलेट पेपर से होते रहे बसपा रही मजबूत, बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटते जनाधार और शिकस्त का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बसपा के घटते जनाधार और चुनाव में हो रही शिकस्त का जिम्मेदार एक तरह से ईवीएम को ठहरा दिया.उन्होंने ईवीएम पर बड़े सवाल उठाए और यहां तक कहा कि जब तक चुनाव बैलेट पेपर पर होते रहे तब तक बहुजन समाज पार्टी के ना ही वोट प्रतिशत और ना ही जनाधार में कोई कमी आई और हमारी सीटें भी बढ़ी लेकिन जब से ईवीएम से चुनाव हुए तबसे हमारे वोट प्रतिशत और हमारी सीटों की संख्या पर प्रभाव पड़ा है।
 बसपा सुप्रीमो ने अपने जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि हमारी पार्टी का जनाधार कम नहीं हुआ है मुझे लगता है कि ईवीएम में कुछ गड़बड़ी है अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयोग सामने आए और बैलेट पेपर पर पूर्व की भांति चुनाव कराए जाने चाहिएं।
 उन्होंने कहा कि देश में ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर जनता में आशंकाएं व्याप्त है इसलिए चुनाव आयोग हर छोटे-बड़े चुनाव को पूर्व की तरह बैलेट पेपर से कराए।

काबिले गौर है कि बहुजन समाज पार्टी अपने खोए हुए जनाधार को प्राप्त करने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है और दलित मुस्लिम समीकरण के सहारे वह एक बार फिर से सत्ता में वापसी करना चाहती है।

Post a Comment

0 Comments

देश