कांग्रेस से भागकर मुलायम और लालू की जेब में गए मुसलमानों वापस आ जाओ, भारत जोड़ो यात्रा पर पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू का तीखा प्रहार।

(शिब्ली रामपुरी)
भारत जोड़ो यात्रा को राहुल गांधी भले ही आपसी भाईचारे और देश की जनता को जोड़ने वाली यात्रा बता रहे हों
लेकिन इस पर पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि इस यात्रा का मतलब यह है कि बाबरी मस्जिद के गिरने के बाद जो मुसलमान कांग्रेस से भाग कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव के साथ चले गए थे वह वापस आ जाओ।

मार्कंडेय काटजू ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक ट्वीट किया है और उस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा का सही अर्थ है मुसलमानों तुम बाबरी मस्जिद के गिरने के बाद कांग्रेस की जेब से भागकर मुलायम सिंह यादव और लालू यादव के जेब में चले गए अब वापस हमारी जेब में आ जाओ।
पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू अक्सर अपने बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं और कई बार उनको लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments

देश