जामिया दावतुल हक मुईनिया चर्रोह में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर की गई आंखों की जांच।

रामपुर मनिहारान: जामिया दावतुल हक मुईनिया चर्रोह के प्रबंधक मौलाना शमशीर कासमी ने कहां की जनता की सच्चे दिल से खिदमत एक बड़ी सामाजिक खिदमत है और इसको सभी को सच्ची लगन से अंजाम देना चाहिए।

रामपुर मनिहारान के चर्रोह गांव में स्थित शिक्षण संस्था जामिया दावतुल हक मुईनिया में डॉ. श्राफ़ चैरिटी आई हॉस्पिटल व जामिया दावतुल हक मुईनिया के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की और उन्हें आंखों की देखभाल के लिए मुफ्त दवा और उपयोगी टिप्स भी दिए।
इस संबंध में शिविर के संयोजक व जामिया दावतुल हक मुईनिया चर्रोह के प्रबंधक मौलाना शमशीर कासमी ने बताया कि आज मदरसा परिसर में डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. संजीव वालिया व डॉ. अनुष्का ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए 225 लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें दवाई दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने 34 लोगों को चश्मा जबकि आठ नेत्र रोगियों को ऑपरेशन की सलाह दी है।
मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि इंसानियत की खिदमत बड़ा कार्य है और कोई भी समाज हित में किया गया कार्य छोटा नहीं होता. संस्था में शिक्षा के साथ समय-समय पर इस तरह के कार्य किए जाते रहेंगे।
इस मौके पर हजरत सुफी शमशाद, सादिक प्रधान, हाजी इरशाद, मौलाना हुसैन،कारी शकीन, मास्टर अरशद،चौधरी शादीन,हाफिज शराफत,हाफिज नदीम،व अनस आदि मौजूद रहे।

शिब्ली रामपुरी।

Post a Comment

0 Comments

देश