देवबंद: देवबंद-बरला मार्ग पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सैनपुर उर्फ शहजादपुर गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र फूल सिंह (55) रविवार की शाम को बाइक पर बरला की ओर से वापस आ रहा था। जब वह देवबंद-गोपाली मार्ग पर पड़ने वाली काली नदी के पुल पर पहुंचा तो पीछे से आए किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सुरेश कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने सुरेश को गंभीर घायलावस्था में सड़क पर पड़े देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। किस वाहन ने टक्कर मारी, इसकी जांच कराई जा रही है। वहीं, बताया गया है कि मृतक किसी रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments