देवबंद पुलिस ने गोकशी के आरोपी राजू सैनी को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार, पांच वारंटियों को भेजा जेल।

देवबंद: कोतवाली पुलिस ने जडौदा जट्ट गांव के जंगल में छापा मारकर गोकशी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जबकि उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन गोवंश व कटान के उपकरण बरामद किए हैं। 

रविवार को कोतवाली के एसआई धर्मेंद्र गौतम व राजकुमार उज्जवल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाईवे स्थित जडौदा जट्ट गांव के जंगल में छापा मारा। यहां से पुलिस ने जडौदा जट्टा गांव निवासी राजू सैनी को गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस को देख रसूलपुर टांक गांव निवासी उसका साथी भूरा और जडौदा निवासी तौसीफ वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन रास गोवंश, कटान के उपकरण, एक मोटर साइकिल व छोटा हाथी वाहन बरामद किया है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार और फरार लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी राजू सैनी को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

उधर, कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक
इस्लाम, माहिर, तौफीक, विपिन त्यागी और मुफीद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सभी लोग अलग अलग मामलों में वांछिच चल रहे थे। जिनके विरुद्ध अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर फरार अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश