आम बजट में किसानों को राहत दे सरकार, भाकियू (वर्मा) के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा की मांग।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (वर्मा) के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार अन्नदाता किसानों की अनदेखी कर रही है। सरकार की गलत नीतियों से देश का किसान कर्ज में डूबा है। सरकार को आम बजट में किसानों के कर्ज माफी की घोषणा करनी चाहिए।

मंगलवार को गंगदासपुर जट गांव में हुई किसानों की बैठक में भगत सिंह ने कहा कि सरकार की अनदेखी का आलम ये है कि किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा है। गन्ने का भाव भी कम से कम 600 रूपये कुंतल घोषित होना चाहिए। कहा कि सरकार की गलत नीतियों से जनता में त्राहि है। देश की बड़ी आबादी गरीबी में जीवन जीने को मजबूर है। वर्मा ने प्रधानमंत्री से संसद में पेश होने वाले बजट में राष्ट्रीय किसान आय आयोग का गठन करके किसानों को सामान्य जीवन जीने के लिए एक निश्चित आय की व्यवस्था करने, किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने तथा मनरेगा योजना को खेती से जोडऩे की मांग की। अध्यक्षता चौ. बाबूराम व संचालन वसीम जहीरपुर ने किया। वीरेंद्र सिंह, आजाद सिंह, पदम सिंह, रविंदर सिंह, योगेंद्र सिंह, राजकुमार, भूपेंद्र सिंह, अमित कुमार, आकाश कुमार व गुरजीत सिंह आदि रहे।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश