शांति पूर्वक संपन्न कराएं त्यौहार, डीजे एवं बैंड बाजा संचालकों के साथ बैठक कर एसडीएम संजीव कुमार ने दिए जरुरी दिशा निर्देश।

देवबंद: आगामी रविदास जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कमर कस ली है, जिसे लेकर लगातार बैठक आयोजित की जा रही है।
मंगलवार को थाना नागल परिसर में उपजिलाधिकारी देवबंद संजीव कुमार द्वारा क्षेत्र के डीजे एवं बैंड बाजा संचालकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि बैंड बाजा संचालक रविदास जयंती के संचालकों के साथ परमिशन देखकर ही उनके साथ निर्धारित समय तक अनुबंध करें। यदि कहीं किसी गांव में परमिशन नहीं है तो वहां अपना अनुबंध बिल्कुल ना करें।

उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान डीजे एवं बैंड कर्मी ऐसे गाने तथा धुन न बजाए जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होता हो केवल धार्मिक गाने व धुन ही बजाये। शोभा यात्रा के दौरान कोई भी बैंड कर्मी अथवा डीजे कर्मी नशा न करे, यदि कोई शरारती तत्व शोभा यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ना चाहता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। माहौल बिगाडने वाले तत्वों पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी। बैठक में थाना प्रभारी सूबे सिंह, ओमेंद्र सिंह, धनपाल सिंह, सतीश कुमार, के पी सिंह पुलिसकर्मियों के साथ-साथ इकबाल, भूरा प्रदीप, आबिद, सोनू, संदीप, मुनेश, अंजेश, रोहित, भानू डीजे एवं बैंड संचालक मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश