ठगी पीडित जमाकर्ता परिवार से जुड़े लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, चिट फंड कंपनियों से भुगतान दिलाने की मांग।

देवबंद: ठगी पीडित जमाकर्ता परिवार से जुड़े लोगों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने चिट फंड कंपनी एवं सोसायटियों से पीडित लोगों का भुगतान कराए जाने की मांग की। 
बुधवार को जिलाध्यक्ष मदन कुमार के साथ संगठन से जुड़े लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन देकर अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून बीयूडीएस एक्ट-2019 का अनुपालन सुनिश्चिति कराने तथा जनपद सहारनपुर में चिट फंड कंपनियों व क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटियों से ठगी पीडितों को 180 कार्य दिवस में भुगतान कराए जाने की मांग की है। इसमें कोषाध्यक्ष सुखपाल सिंह, डॉ. अरुण सिंह, रविंद्र गौतम, राधेश्याम, सुधीर कुमार, प्रमिल कुमार, प्रमोद, सुशील, मोनू कुमार, राजकुमार, सुरेशो देवी, निशा गुप्ता और श्रवण आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश