देवबंद: मदरसे से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटते समय लापता हुए 12 वर्षीय छात्र का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला। मासूम की गला रेत कर हत्या की गई थी। बच्चे का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक छात्र के एक साथी को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सांपला बक्काल निवासी मुफ्ती नसीस का 12 वर्षीय पुत्र गांव के ही एक मदरसे में पढ़ाई करता था। रोजाना की तरह सोमवार को भी छात्र घर से पढ़ने के लिए मदरसे गया था। लेकिन देर शाम तक भी वापस नहीं लौटा। चिंतित परिजन मदरसे पहुंचे तो पता चला कि वह तो छुट्टी के बाद वापस चला गया था। जिसके बाद परिजनों ने छात्र को इधर उधर ढूंडना शुरू किया लेकिन देर रात तक भी उसका कुछ पता नहीं लगा। सारी रात परिजन छात्र को तलाशते रहे। लेकिन मंगलवार की सुबह परिजनों के लिए बेहद बड़ा गम लेकर आई। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए छात्र का शव गांव के ही निकट सरसों के एक खेत में पड़ा होने खबर मिली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में कोतवाल एचएन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्र का शव कब्जे में ले लिया। मासूम का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। शक जाहिर किया जा रहा था कि छात्र की कुकर्म के बाद हत्या की गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डा. विपिन ताड़ा व एसपी देहात सूरज रॉय भी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम की मदद से घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद मासूम छात्र का शव पीएम के लिए भेज दिया गया।
एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने मदरसे व आरपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला तो मृतक छात्र कुछ छात्रों के साथ जाता हुआ दिखाई पड़ा। इसी आधार पर पुलिस ने एक 15 वर्षीय मदरसा छात्र को हिरासत में लिया है। यह मृतक के ही मदरसे में पढ़ता है और उसके पड़ोस में ही रहता है। पूछताछ करने पर आरोपी छात्र ने गांव में खेत के पास कुकर्म करने के बाद 12 साल के छात्र की दरांती से हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने घटनास्थल से दरांती भी बरामद कर ली और कई अन्य से भी पूछताछ की जा रही है
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने छात्र की कुकर्म के बाद हत्या की है।
समीर चौधरी।
0 Comments