बागपत में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में देवबंद के शूटर्स ने जीते ट्राफी और मेडल।

देवबंद: बागपत के बड़ौत में आयोजित शूटिंग चैपिंयनशीप में देवबंद के एसबीएस शूटिंग रेंज के शूटर्स ने स्टीक निशानेबाजी कर पदक एवं ट्राफी जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

बड़ौत में गायत्री रायफल क्लब के तत्वावधान में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में बलदेव शटिंग रेंज के शूटर्स ने एयर रायफल में स्टीक निशाने लगाए। एसबीएस के शूटर्स आयूष, मणिकांत, अंशूल और प्रतीक ने स्टीक निशाने लगाते हुए फाइनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। फाइनल में आयूष ने प्रथम और मणिकांत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्राफी और मेडल प्राप्त किए। रेंज चेयरमैन पदम सिंह मलिक ने शूटर्स का मनोबल बढ़ाते हुए उनके लौटने पर रेंज में सम्मान किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश