पठान में हॉलीवुड स्टाइल एक्शन दृश्यों की तरह क्या कहानी भी दमदार होगी?, बरसों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं शाहरुख खान।

(शिब्ली रामपुरी)
शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर आज रिलीज किया गया यह ट्रेलर 2 मिनट से ज्यादा समय का है.जिसमें साफ है कि पठान फिल्म हॉलीवुड स्टाइल में बनाई गई है और शाहरुख खान इसमें फिल्म डॉन के बाद एक्शन दृश्य करते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म में विलेन का रोल जॉन अब्राहम ने निभाया है तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में एक्शन दृश्य करती हुई दिखाई दे रही हैं. वैसे तो शाहरुख खान अपने रोमांटिक अंदाज के लिए बॉलीवुड में मशहूर हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी इस इमेज से हटकर पठान फिल्म में रोल निभाया है।
जिस तरह से ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि यह एक्शन फिल्म है और बॉलीवुड ने एक बार फिर से एक्शन में हॉलीवुड की नकल की है तो वहीं यह सवाल भी है कि क्या इस फिल्म की कहानी भी एक्शन दृश्यों की तरह मजबूत और दमदार होगी. क्योंकि आज का दर्शक वर्ग हॉलीवुड की काफी फिल्में पसंद करता है और उसको वह सब मसाला हॉलीवुड की फिल्मों में मिल जाता है तो ऐसे में वह बॉलीवुड की फिल्मों में हॉलीवुड फिल्मों की नकल को कहां तक पसंद करेगा?

क़ाबिले ग़ौर है कि पठान फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई थी इसके एक गीत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए वस्त्र को लेकर काफी हंगामा मचा और अब माना जा रहा है कि सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म में कुछ दृश्यों पर कैंची चलाने के बाद फिल्म को रिलीज किया गया है।
सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म के ट्रेलर को जहां काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शाहरुख खान ने फिल्म में हॉलीवुड की नकल की है उनको ऐसा करने के बजाय खुद की एक्टिंग पर ज्यादा ध्यान देना था।

Post a Comment

0 Comments

देश