देवबंद: अंतरराष्ट्रीय ख्याति के प्रमुख शहर देवबंद में यूपी रोड़वेज का डिपो बनने की उम्मीद बढ़ गई है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने डिपो बनाए जाने की प्रक्रिया को तेज करते हुए आज एसडीएम देवबंद संजीव कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार राय को निर्देश दिए कि वे यूपी रोड़वेज का डिपो बनाए जाने के लिए मौजूदा बस स्टैंड की भूमि को लीज पर देने का काम करें। पिछले कुछ वर्षों से यूपी रोड़वेज नगर पालिका की जगह को किराए पर लेकर अपना बस स्टैंड संचालित कर रहा है।
यूपी रोड़वेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार से भी जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर देवबंद नगर पालिका को भेजने के लिए निर्देशित किया। देवबंद दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। देवबंद क्षेत्र की आबादी करीब छह लाख है और देवबंद नगर की आबादी ही सवा लाख के करीब है। यहां से देहरादून, हरिद्वार, अंबाला, चंडीगढ़, नई दिल्ली, मेरठ, आगरा, लखनऊ को बसें होकर जाती हैं। करीब-करीब सभी बसों का ठहराव देवबंद में है लेकिन रोड़वेज का डिपो यहां ना होने की वजह से रात्रि कालीन और प्रातःकालीन बस सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और ट्रेनों पर ही ज्यादा दबाव रहता है।
पूर्व में सहारनपुर में कमिश्नर रहे संजय कुमार जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक हैं ने भी देवबंद में यूपी रोड़वेज का डिपो बनाने के लिए गंभीर प्रयास किए थे। लेकिन देवबंद नगर पालिका निगम को अपनी जमीन देने को लेकर टरकाऊ रवैया अपनाए हुई थी। नए सिरे से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने इस संबंध में गंभीर प्रयास शुरू किए हैं। परिवहन निगम के अध्यक्ष संजय कुमार भी देवबंद में डिपो बनाए जाने की दृढ़ इच्छा रखते हैं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मगंलवार को वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल से वार्ता के दौरान बताया कि देवबंद के साथ-साथ कस्बा गंगोह में भी वह यूपी रोड़वेज का डिपो बनवाने का काम करेंगे। वहां भी यूपी रोड़वेज की बसों का संचालन सुचारू रूप से किए जाने से लोगों को भारी सुविधा होगी और निगम का राजस्व भी दोगुना-तिगुना बढ़ जाएगा। देवबंद के प्रबुद्ध लोगों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के इस कदम की सराहना की है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments