सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो काफ़ी समय से फरार चल रहा था. आरोपी ऑनलाइन और फोन के माध्यम से लोगों को प्रलोभन देकर उनसे ठगी करता था।
सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना मंडी पुलिस ने बेगूसराय से चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ थाना मंडी में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने बीस हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि उसने कहां-कहां पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया।
0 Comments