टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने जज़्बाती अंदाज में टेनिस को कहा अलविदा, दुबई ओपन होगा आख़िरी टूर्नामेंट।

नई दिल्ली: टेनिस सनसनी के नाम से जाने जानी वाली भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपना आख़िरी ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के लिए तैयार हैं और फ़रवरी में वो दुबई ओपन के बाद टेेनिस नहीं खेलेंगी। सानिया मिर्ज़ा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी हैं।

बीबीसी हिंदी के मुताबिक़, ट्विटर पर इसे "लाइफ़ अपडेट" बताते हुए सानिया मिर्जा ने लिखा, "30 साल पहले, हैदराबाद के नस्र स्कूल की एक 6 साल की लड़की, अपनी मां के साथ पहली बार निज़ाम क्लब के टेनिस कोर्ट पर पहुंची और अपने कोच से टेनिस सीखने के लिए लड़ाई करने लगी, क्योंकि कोच को तब लगा था कि वो बहुत छोटी है," "सपनों को हासिल करने की लड़ाई छह साल की उम्र में शुरू हुई।"
"बहुत सारी उम्मीदों के साथ, और कई कठिनाइयों के बावजूद हमने एक दिन ग्रैंड स्लैम खेलने और देश को खेल से उच्चतम लेवल पर सम्मान दिलाने का सपना देखने की हिम्मत की।"
"अब जब मैं अपने करियर में पीछे मुड़ कर देखती हूं, मुझे सिर्फ़ 50 ग्रैंड स्लैम खेलने का मौका ही नहीं मिला, मैं भाग्यशाली थी कि भगवान की कृपा से मैंने उनमें से कुछ को जीता भी।"
"देश के लिए मेडल जीतना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है और पोडियम पर खड़े होकर मैंने कृतज्ञ महसूस किया है, ये जानते हुए कि तिरंगा ऊंचा लहरा रहा है और दुनियाभर के लाखों लोग इसे इज्ज़त दे रहे हैं - ये सब हुआ क्योंकि मैं कुछ हासिल करने में भाग्यशाली रही।"

"ये लिखते हुए मेरी आखों में आंसू हैं, और मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं," उन्होंने लिखा कि उनके बेटे को उनकी ज़्यादा ज़रूरत है और वो उसे ज़्यादा वक्त देना चाहती हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश