देवबंद: सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक आपस में भिड़े गए। जिसमें एक ट्रक का चालक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
शनिवार की शाम दो ट्रक सहारनपुर से मेरठ की तरफ जा रहे थे। जब वह तलहेड़ी बुजुर्ग गांव में पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वह आपस में भिड़ गए। जिसमें एक ट्रक का बुलंदशहर निवासी चालक केशव घायल हो गया। जबकि उसके ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों ट्रक एक ही मालिक हैं जो सहारनपुर से मेरठ जा रहे थे। इसलिए इसमें घायल चालक ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से इंकार किया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments