प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले मदरसा छात्र हुए सम्मानित,मदरसा जामिया तुश शेख के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन।

देवबंद: मदनी मदरसा अंबहेटा पीर में कुरआन व हदीस पर हुई प्रतियोगिता में मदरसा जामिया तुश शेख हुसैन अहमद अल मदनी के दो छात्रों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किए जाने पर संस्था में उनका स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में जनपद सहारनपुर की सभी तहसीलों के मदरसा छात्र इसमें शामिल हुए थे। 

अंबहेटा पीर स्थित मदनी मदरसा में आयोजित हुई प्रतियोगिता में जामिया तुश शेख के छात्र मोहम्मद माविया देवबंदी ने अरबी दोअम (द्वितीय) व मोहम्मद अहमद देवबंदी ने अरबी अव्वल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी मदरसे के मोहम्मद जुहैब को शानदार किरात के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया। शनिवार को मोहल्ला खानकाह स्थित मदरसे में हुए कार्यक्रम में तीनों छात्रों का स्वागत किया गया। साथ ही उनके उस्तादों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान संस्था के उस्ताद मौलाना अशफाक ने कहा कि मेहनत और लगन से तालीम हासिल करने वालों को हमेशा सम्मान मिलता है। इसलिए सभी छात्रों को प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उस्ताद मौलाना आसिफ ने छात्रों को पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करने को नसीहत की। अंत में मौलाना मुफ्ती शमीम ने दुआ कराई। इसमें मुफ्ती उबैदुर्रहमान, मौलाना अब्दुल रहमान मदनी, मुफ्ती शाहनवाज, मुफ्ती अली मदनी, मौलाना अब्दुल अजीज, मौलाना इबादुल्लाह आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश