देवबंद: एसडीएम देवबंद संजीव कुमार के नेतृत्व में शनिवार को प्रशासन टीम ने बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल लि० इकाई गांगनौली प्रकरण में पुनः एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 196 करोड़ 238 बीघा कृषि भूमि तथा अचल सम्पत्ति कुर्क की।
बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल की इकाई गांगनौली के नाम लगभग 196 करोड़ की आर०सी० है, जो गन्ना उत्पादको के गन्ने खरीद के एवज में भुगतान न करने के कारण जारी की गई है। इससे पूर्व भी राजस्व प्रशासन द्वारा बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल लि० इकाई गांगनौली के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मिल के प्रशासनिक ब्लाक को सील किया गया था। इसके बावजूद भी मिल द्वारा बकाया भुगतान में विशेष दिलचस्पी नहीं ली जा रही थी।
जिस के बाद शनिवार को उपजिलाधिकारी देवबन्द द्वारा कुर्की अधिपत्र जारी किया गया जिसके उपरान्त संजीव कुमार उपजिलाधिकारी देवबन्द व तपन कुमार मिश्रा तहसीलदार देवबन्द व देवेन्द्र कुमार प्रजापति नायब तहसीलदार नागल के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा ग्राम शीतला खेडा, गांगनौली, डगरौली स्थित लगभग 238 बीघा कृषि भूमि तथा अचल सम्पत्ति कुर्क कर दी गई है। इस कुर्कशुदा भूमि व अचल सम्पत्ति की नीलामी की तिथि भी जल्द ही घोषित की जायेगी।
प्रशासन के इस कदम से अब कृषको को उम्मीद जगी है कि बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल लि0 इकाई गांगनौली द्वारा उनका बकाया भुगतान शीघ्र कर दिया जायेगा। इस दौरान अमीन अनिल त्यागी, मौ0 तौसीफ, बहाल सिंह, मौ. अरशद तथा राजस्व निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह व लेखपाल अजय प्रताप व राजीव तोमर व अमृतपाल व सत्यवान, महफूज शामिल थे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments