व्यापारियों ने वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन, बजट में राहत देने और डेढ़ करोड़ रुपए तक के टर्न ओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी में छूट देने की मांग।

देवबंद: उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने बजट में व्यापारियों को राहत देने तथा डेढ़ करोड़ रुपये तक के टर्न ओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी में छूट दिए जाने सहित विभिन्न मांगें रखी हैं। 

शुक्रवार को संगठन के नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने महंगाई को देखते हुए नकद लेन-देन की सीमा बढ़ाकर एक लाख रुपये करने, व्यापारी पेंशन योजना लागू करने, प्रत्येक जिले में सर्वाधिक जीएसटी देने वाले दस व्यापारियों को सम्मानित किए जाने, जीएसटी में पांच करोड तक की सेल होने पर एचएसएन कोड की बाध्यता समाप्त करने, रेपोरेट घटाकर लोन अकाउंट पर ब्याज की दरें घटाए जाने, 28 प्रतिशत जीएसटी की दरों को 18 फीसदी करने, आयुष्मान कार्ड की तरह व्यापारी स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड बनाए जाने सहित विभिन्न मांगें रखी गई हैं। ज्ञापन देने वालों में मनमोहन गर्ग, मनीष गर्ग, रजनीश बंसल, इरफान, सचिन, फैजान, मुशर्रफ आदि व्यापारी शामिल रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश