राम मंदिर भी बन गया और भारत की राजनीति का हिंदूकरण भी हो गया है, रामपुर मनिहारान पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का भव्य स्वागत।

रामपुर मनिहारान: (शिब्ली रामपुरी) अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की मेहनत से राम मंदिर भी बन गया और भारत की राजनीति का हिंदूकरण भी हो गया है आज राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी- केजरीवाल तक सब खुद को हिंदुओं का सबसे बड़ा हितेषी साबित करने की कोशिश में लगे हुए हैं यही भारत की राजनीति का हिंदूकरण है।
रामपुर मनिहारान पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया का कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैं 42 साल पहले का कैंसर सर्जन हूं और उस समय दूर-दूर तक कोई कैंसर का डॉक्टर नहीं होता था।
रोजाना लाखों रुपए की कमाई और अपना अस्पताल छोड़कर राम मंदिर बनवाने के लिए हिंदुओं को जागृत करने के लिए मैं निकला और देखिए हिंदुओं की कोशिशों से राम मंदिर का कार्य भी शुरू हो चुका है अब भगवान राम के बेटों को अच्छा घर मिले अच्छी शिक्षा मिले मेरा अब यही प्रयास है।

Post a Comment

0 Comments

देश