दहेज में पांच लाख रुपए न लाने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पीड़िता ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर।

देवबंद: विवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज की मांग के चलते मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी है। 
गंगोह निवासी नसीम की बेटी रेशमा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2021 में उसकी शादी नगर के मोहल्ला बेरियान निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से पति सहित ससुरालिए कम दहेज लाने का ताना देकर उसे परेशान करने लगे। आरोप है कि पिछले काफी समय से वह उसे पर मायके से पांच लाख रुपये लेकर आने का दबाव बना रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने फिर से मांग दोहराई। जिस पर उसने परिजनों की हैसियत का हवाला देकर इससे इन्कार किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। फोन परविवाहिता सूचना देने के बाद रेशमा के परिजन देवबंद पहुंच गए। जिन्होंने समाजसेवी इरम उस्मानी के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश