बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के निशाने बाजों ने दिल्ली में जीती ट्रॉफी, चयनित शूटर्स को मिलेगी सरकारी सुविधाएं।

देवबंद: नई दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डा. करनी सिंह शूटिंग रेंज में स्र्पोट फोर आल स्पोनसरशिप प्रोग्राम के तत्वाधान में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में देवबंद के शूटर्स ने स्टीक निशाने लगा अपना चयन कराते हुए ट्राफी जीती।

बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के चेयरमैन पदम सिंह मलिक ने बताया कि उनकी शूटिंग रेंज के शूटर्स एयर राइफल प्रतियोगिता में स्टीक निशानेबाजी की। जिसके चलते उनके शूटर्स का चयन होने से अगले दो वर्षो तक केंद्र सरकार की ओर से सभी खेल सुविधाएं शूटर्स को मिलेंगी। 
बताया कि शूटर्स मणिकांत शर्मा और अंशुल कुमार ने अपनी जगह फाइनल प्रतियोगिता जीती। जबकि इनके साथ-साथ आयुषमान, अमित, यश, यशराणा, यशलांबा, प्रतिक और चैतन्य ने भी निशानेबाजी उत्कर्ष प्रदर्शन किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश