विधायक आशु मलिक नए साल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की समाधि पर, नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आशु मलिक नए साल पर सैफई पहुंचे और वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको याद किया।
 आशु मलिक ने एक ट्वीट के माध्यम से लिखा कि आज इस नए साल का पहला दिन है जब आदरणीय नेता जी हमारे बीच नहीं है। आज उनकी कमी और जीवन में काफी कुछ अधूरा अधूरा महसूस किया। आदरणीय नेताजी हमेशा चाहे तो रमजान हो जन्मदिन हो या नववर्ष सुबह सुबह फोन करके शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते थे।

आज नेताजी आपकी बहुत याद और कमी महसूस हो रही है। आज भी सैफई की फिजाओं में यहां की मिट्टी के कण-कण में आप की खुशबू महसूस कर रहा हूँ आप और आपकी यादें हमेशा हमारे दिलो में ज़िंदा रहेंगी।
आज सैफई पहुंचकर आदरणीय नेताजी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। काबिले गौर है कि विधायक आशु मलिक सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में शुमार रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश