(शिब्ली रामपुरी)
हल्द्वानी के मामले में एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से इंसानियत की बुनियाद पर अपील की है कि हल्द्वानी में लोगों की पीएम मोदी को मदद करनी चाहिए.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते कुछ दिनों से गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह रेलवे के जमीन पर लगे अतिक्रमण को हटाना है। दरअसल रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर 4365 घर बने हुए हैं। जिन्हें हाईकोर्ट के आदेश के बाद तोड़ा जाना है। इसके ही विरोध में हजारों की संख्या में मुसलमान सड़कों पर आ गए हैं और प्रशासन का विरोध कर रहे हैं।
एक दिन पूर्व ओवैसी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी पहुंचकर अतिक्रमण की ज़द में आ रहे लोगों से मुलाक़ात की थी और उनको मदद का भरोसा जताया था।
अब पार्टी प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंसानियत की बुनियाद पर उत्तराखंड, हल्द्वानी के लोगों की मदद करनी चाहिये और उन्हें वहां से नहीं निकालना चाहिए। हल्द्वानी के लोगों के सर से छत छीन लेना कौनसी इंसानियत है? -उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो क्या नहीं हो सकता है।
0 Comments