गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद भी एमआईएम का कहना है कि देर से ही सही लेकिन जनता को हमारी बात जरूर समझ आएगी ऐसा हमें पूरा यकीन है. उत्तराखंड और यूपी में पार्टी निकाय चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरने जा रही है।
एमआईएम के उत्तराखंड अध्यक्ष नैयर काज़मी ने कहा कि हमें गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन हमारे हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं और अभी तो हमारी पार्टी की इन जगहों पर शुरुआत ही है उसके बावजूद भी गुजरात विधानसभा चुनाव में 13 सीटों पर हमें 90 हजार के करीब वोट मिले हैं जिससे साफ है कि गुजरात की जनता भी हम पर भरोसा करती है।
भाजपा की बी टीम एमआईएम को कहे जाने पर काज़मी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह सब आरोप तो विपक्षी पार्टियां लगाती रहती है हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और ना ही इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से हमारे हौसले पस्त होने वाले हैं. हम यूपी निकाय चुनाव और उत्तराखंड के निकाय चुनाव में भी मजबूती से मुकाबला करने जा रहे हैं।
यूपी में कोई मजबूत चेहरा साथ ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को मजबूत होने में वक्त लगता है ऐसा ही हमारे साथ है लेकिन जल्दी ही कुछ मजबूत चेहरे भी हमारे साथ आने वाले हैं।
जिनको हमारी बात समझ आ रही है वह भली भांति इस बात को जान चुके हैं कि हमारी पार्टी एक वर्ग की नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलने की दिशा में काम कर रही है।
0 Comments