राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने देर रात किया रैन बसेरे का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश।

देवबंद: कड़कड़ाती ठंड ने क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, गरीब लोगों को ठंड के कारण ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गुरूवार को रात के समय लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने रेलवे रोड स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया।
राज्य मंत्री के अचानक रेन बसेरा का निरीक्षण के चलते पालिका अधिकारयों व कर्मियों में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय ने राज्यमंत्री को रैन बसेरे के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान मंत्री ने रेन बसेरे के रजिस्टर आदि को भी चेक किया और पालिका टीम को निर्देशित किया कि नगर में कहीं भी कोई गरीब बिना छत के ना रहे, सड़कों पर या फ्लाईओवर आदि के नीचे रहने वाले गरीबों को रैन बसेरे में लाएं, साथ ही निर्देश दिया कि रैन बसेरे में जो खामियां हैं उन्हें तत्काल दूर करते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इस दौरान मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अलाव की व्यवस्था को सुचारू रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर संख्या बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया।
राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने रैन बसेरे की सभी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए बताया कि जो थोड़ी बहुत कमियां पाई गई हैं उनको दूर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में कोई भी गरीब खुले में ना रहे इसके लिए अधिकारियों को आदेश दिया गया है। कहा कि अधिकारियों को मेरे द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो अन्य लोग सड़कों पर रह रहे हैं उनको भी रैन बसेरों की सूचना होनी चाहिए ताकि ठंड से बचा जा सके, सरकार इसके लिए काफी कार्य कर रही है।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, अरुण गुप्ता, विनय कुमार काका, अमित तायल, सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, मोहम्मद अकबर और विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश