देवबंद: प्रतिबंध के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। नगर पालिका ने एक बार फिर इसके खिलाफ अभियान शुरू किया है। पालिका की टीम ने ३० किग्रा से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर नो हजार रुपये जुर्माना वसूला है। इस अभियान से दुकानदारों में हडक़म्प मचा हुआ है।
अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार राय के निर्देश पर सफाई व खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार के बाद आज गुरुवार को नगर के मुख्य बाजार, अनाज मंडी, एमबीडी चौक, मोहल्ला फौलादपुरा और मीना बाजार में अभियान चलाया चलाते हुए विभिन्न दुकानों से 30 किग्रा सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करते हुए 9 हजार रूपये का जुर्माना वसूला।
सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार ने बताया कि यह अभियान कल भी जारी रहेगा। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है इसका प्रयोग सरासर गलत है। ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि जहां कहीं भी शिकायत मिल रही है वहीं पर टीम को भेजकर जांच कराई जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इसके स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग किया जाना चाहिए। टीम में विकास चौधरी, मौ. ताबिश, प्रकाश व योगेश शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments