विपक्षी दलों को एकजुट करने में असर नहीं दिखा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, बसपा के बाद सपा ने भी किया यात्रा से किनारा।

(शिब्ली रामपुरी)
 कांग्रेस को इस बात पर पूरा भरोसा रहा होगा कि भारत जोड़ो यात्रा जिसको लेकर राहुल गांधी चल रहे हैं वह विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने में अहम किरदार निभाएगी लेकिन ऐसा होता फिलहाल तक तो नजर नहीं आ रहा है क्योंकि रालोद बसपा के बाद समाजवादी पार्टी ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से किनारा कर लिया है.

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो आज लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमें तो भारत जोड़ो यात्रा का न्योता नहीं मिला है और उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा और कांग्रेस में ज्यादा फर्क नहीं है जबकि हमारी पार्टी के सिद्धांत बिल्कुल अलग हैं.
 इससे साफ है कि अखिलेश यादव ने कांग्रेस से दूरी बना ली है.
हालांकि कांग्रेस बार-बार कहती रही है कि इस यात्रा का मकसद कोई राजनीतिक नहीं है लेकिन सभी जानते हैं कि राहुल गांधी द्वारा जितनी मेहनत की जा रही है वह कांग्रेस को सबसे खराब दौर से निकालने की दिशा में प्रयास हो रहे हैं और इससे विपक्षी एकजुटता को भी मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ भाजपा का चुनावी मैदान में मुकाबला कर सके.

Post a Comment

0 Comments

देश