ओवरलोड ट्रक की पर्ची काटने को लेकर टोल प्लाजा पर हंगामा, ट्रक चालक पर सिक्योरिटी आफिसर के साथ मारपीट करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज।

देवबंद: रोहाना टोल प्लाजा पर ओवरलोड ट्रक की पर्ची काटने को लेकर टोल कर्मी और ट्रक चालक के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि ट्रक चालक ने साथियों के साथ मिलकर कार्यालय में जमकर हंगामा किया और सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ मारपीट की। मामले में प्लाजा मैनेजर ने तीन नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

मामला बुधवार की रात्रि का है। रोहाना टोल प्लाजा के मैनेजर वीरेंद्र विक्रम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टोल प्लाजा पर टोल पर्ची कटवाने के लिए एक ट्रक रुका। ओवरलोड लगने पर बूथ पर बैठे कर्मचारी ने ट्रक चालक को ट्रक ओवरलोड होने की बात कही तो उसका चालक व क्लीनर कर्मचारी के साथ गाली गलौच करने लगे। विरोध किया तो ट्रक चालक ने फोन कर अपने साथियों को वहां बुला लिया। आरोप है कि टोल कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह लोग टोल कार्यालय में घुस गए तथा हंगामा करने लगे। जब सिक्योरिटी ऑफिसर अभिनंदन सिंह ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की गई। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुटेसरा निवासी उस्मान, नसीम, शाहनवाज और निरधना निवासी जुलफिक्कार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। देवबंद पुलिस का कहना है कि मामला मुजफ्फरनगर की सीमा का है। वहीं पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश