देवबंद में धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने का प्रयास करने वाला नशेड़ी पकड़ा, स्थिति सामान्य, पुलिस बल तैनात।

देवबंद: नगर में स्टेट हाइवे पर स्थित एक धार्मिक स्थल पर युवक ने देर रात क्षति पहुचाने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान आसपास मौजूद युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनते देख मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया।

शनिवार रात करीब साढ़े नो बजे दूसरे सम्प्रदाय का युवक हाइवे स्थित बाल्मीकि बस्ती के बाहर बने धार्मिक स्थल पर पहुच वहां बने रैलिंग पर डंडे बरसाने आरम्भ कर दिए। रैलिंग पर डंडों की आवाज सुन आसपास के लोगों ने युवक को मौके पर पकड़ लिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ एकत्र होने पर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और युवक को भीड़ से अपने कब्जे में लिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पालिका के नामित सभासद गजराज राणा ने पुलिस से घटना की जांच की मांग करते हुए कहा कि जानबूझकर चुनाव से पूर्व साम्प्रदायिकता फैला माहौल खराब करने की साजिश है। 
कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि नशे की हालत में युवक ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। जिसे हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया कि स्थिति पूरी तरह सम्मान्य है।
 
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश