नई दिल्ली: जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने देश के होनहार छात्र छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान किया है। मौलाना ने कहा कि उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रवृत्ति के पात्र छात्र-छात्राओं को जमीयत उलमा ए हिंद (अरशद मदनी पब्लिक ट्रस्ट तालीमी इमदादी फंड और मौलाना हुसैन अहमद मदनी चैरिटेबल ट्रस्ट) उच्च शिक्षा के के मैदान में होनहार छात्र-छात्राओं के सपनों के साकार करने में सहयोग करेगा।
शनिवार को जमीयत उलमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी द्वारा जमीअत उलमा ए हिंद के मुख्यालय दिल्ली से जारी एलान में कहा गया है कि "देश के होनहार, मेहनती, जरूरतमंद और योग्य छात्र/छात्राएं आर्थिक सहायता हेतु आवेदन करें जो किसी सरकारी/प्रसिद्ध संस्थान में इंजीनियरिंग (Engineering), चिकित्सा (Medical), शिक्षा (Education), पत्रकारिता (Journalism) से संबंधित या किसी भी तकनीकी/व्यवसायिक प्रशिक्षण पाठयक्रम में शिक्षा प्राप्त कर रहे हों और गत वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत नम्बर प्राप्त किए हों और आर्थिक तंगी के कारण उसे पूरा करने में असमर्थ हों"।
सहायता के इच्छुक प्रस्तावित आवेदन फ़ार्म भरकर केवल डाक द्वारा 9 जनवरी 2023 तक जमीयत उलमा-ए- हिन्द के कार्यालय में जमा कराएं। आवेदन फ़ार्म जमीअत उलमा-ए-हिन्द की वेबसाइट से डाउनलोड करें।
(1) योग्यता के आधार पर विभिन्न पाठयक्रमों के छात्र/छात्रओं को उचित सहायता प्रदान की जाएगी। ( 2 ) छात्रवृत्ति से संबंधित सभी मामलों में जिम्मेदारों का निर्णय अंतिम होगा।
यहां डाउनलोड करें स्कॉलरशिप फॉर्म।
इस पते पर भेजें फॉर्म।
(Arshad Madani) Public Trust Taleemi Imdadi Fund 1, BAHADUR SHAH ZAFAR MARG, NEW DELHI-110002 E-mail:-imdadifund@gmail.com
Ph. : 011-23233547
0 Comments