सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) पीएम मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताते हुए सहारनपुर में भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका।
सहारनपुर के हकीकत नगर मैदान पर आयोजित धरना एवं प्रदर्शन में काफी संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पाक विदेश मंत्री के पुतले को आग के हवाले किया।
यूपी के राज्य मंत्री बृजेश सिंह.शहर विधायक राजीव गुंबर.पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा.नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी. भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन आदि ने कहा कि पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो ने जिस तरह की गलत बयानबाजी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की है उसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से पहले ही पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका है और अब वह सारी सीमाएं लांघ रहा है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में एक भी शब्द गलत बोला गया तो इसको कोई भी देशवासी बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो अमर्यादित टिप्पणी देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर की है हम उसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं. इस दौरान काफी संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
0 Comments